
आजमगढ़। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सुखदेव पहलवान स्टेडियम में जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। आजमगढ़ जिले के सुखदेव पहलवान स्टेडियम में 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव के निर्देश पर निःशुल्क योगाभ्यास कराया जायेगा। जिसकी तैयारी में जिले की सातो तहसीलों में विभिन्न नियमित एंव तीन दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण, योग निष्ठ समप्रित प्रशिक्षकों द्वारा कराया जायेगा। लालचन्द, अरूण, लौटू, शम्भू, जयप्रकाश, आशा, रणविजय, सोहन, साकेत, लवकुमार, हरिहर, पी0एन0 सिंह, नरेन्द्र सिंह, कन्हैया, अशोक गुप्ता, जगदीश प्रसाद वर्मा, लालधारी, कामता प्रसाद, शिवपूजन, अरूण विश्वकर्मा, आनन्द त्रिपाठी, डा0 आर0बी0 त्रिपाठी, विश्वास, डा0 विकेन्द्र, स्वतंत्र प्रकाश अग्रवाल आदि प्रशिक्षक 20 जून तक पूरे जिले में प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न जगहों पर तैयारी कर रहे है। प्रशिक्षकों ने बताया कि योग के द्वारा हर मनुष्य स्वस्थ्य एवं सुद्व-बुद्व वरित्रवान, समृद्विशाली बन सकता है। उन्होंने कहा कि योग करके हर व्यक्ति जीते जी बिमारियों से मुक्ति पाकर सुखमय एवं आनन्दित जीवन जी सकता है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment