.

.

.

.
.

योग शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं लोग


आज़मगढ़ 31 मई 2016-- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2016 की तैयारी के  क्रम में  केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी दिल्ली द्वारा निःशुल्क योग शिविर कुॅवर सिंह उद्यान एवं गौशाल पहाड़पुर में लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। शिविर में लोगों को योग के प्रशिक्षण के साथ ही विविध जानकारियो भी दी जा रही है। पजंजलि योग समिति के आदर्श योग प्रशिक्षक देव विजय यादव द्वारा कुॅवंर सिंह उद्यान में प्रतिदिन 5.30 बजे से 7.00 बजे तक योगासन कराया जा रहा है। गौशाला पहाड़पुर में योग प्रशिक्षक सोहन जी द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग शिविर में लोगों को प्राणायाम, व्यायाम, आसन तथा मोटापा कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया जा रहा है। कुॅवर सिंह उद्यान में माताओं-बहनों एवं बच्चों की संख्या में दिन प्रतिदिन प्रगति हो रही है। योग व्याधिमुक्त व समाधियुक्त जीवन की संकल्पना है। योग को मात्र एक व्यायाम की तरह देखना या वर्ग विशेष की मात्र पूजापाठ की एक पद्धति की तरह देखन संकीर्णतापूर्ण, अविवेकी दृष्टिकोण है। स्वार्थ, आग्रह, अज्ञान एवं अहंकार से उपर उठकर योग को हमें एक सम्पूर्ण विज्ञान की तरह देखना चाहिए। इस कार्यक्रम में डा0 रमेश चन्द्र शुक्ला, कल्पनाथ सिंह, ई0 राम नयन शर्मा, जय श्री, कौशल राय, प्रेम चन्द, शैलेश, श्रीकेश, ऋषिकेश, साधना, संध्या, कल्पना, जैसिका, रिसिका, निशांन्त, नैतिक आदि लोगों का सहयोग रहा।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment