.

.

.

.
.

महिलाओं और बच्चों ने गांव से शराब की दूकान हटाने की मांग को लेकर किया जाम


मार्टीनगंज (आजमगढ़) : दीदारगंज थाना के औरंगाबाद गांव के समीप मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे महिलाओं और बच्चों ने देशी शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर गंभीरपुर-मार्टीनगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर तहसीलदार व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दुकान हटाने का आश्वासन देकर लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया।  विरोध-प्रदर्शन कर रहीं औरंगाबाद की महिलाओं का कहना था कि शराब की दुकान का आवंटन बस्ती कपूरी औरंगाबाद के नाम से हुआ है जबकि दुकान औरंगाबाद आबादी के काफी नजदीक है। इससे घर के पुरुष सदस्य सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देते हैं। नशे में होने के बाद घर की महिलाओं व बच्चों को अकारण प्रताड़ित करते हैं। महिलाओं का कहना था कि हद तो तब हो जाती है जब छोट बच्चों को पैसे देकर शराब मंगाया जाता है। इसलिए ठेका जहां के लिए आवंटित है वहीं होना चाहिए। यह भी बताया कि आबादी के नजदीक ठेका होने के कारण लोग सुबह से लेकर शाम तक शराब पीते हैं और कईयों को दिन में ही नशे में धुत होकर इधर-उधर गिरा देखा जा सकता है। सूचना पाकर तहसीलदार मार्टीनगंज जंगबहादुर यादव और थानाध्यक्ष दीदारगंज सुरेशचंद्र पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में रीता, उर्मिला, कुमारी, बसंती, वीना, सुमन, कलौता, विद्या, नौरंगी, आशा, सुनीता, बबिता, सोनू, गौतम, ईश्वर, दशरथ, डब्बू, ¨रकू, किशुनदेई थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment