.

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बोलेरो व पिकप बरामद

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ दयानन्द मिश्र के निर्देशन में दिनांक-10.05.2016 को थानाध्यक्ष-सरायमीर श्री अश्वनी पाण्डेय  की टीम  व स्वाट टीम के साथ संयुक्त अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर  एक शातिर चोर जो कि चोरी की बोलेरो व पिकप को जनपद-उन्नाव व कानपुर से चोरी करके लायी गयी है को बेचने की फिराक में है, इस सुचना पर संयुक्त टीम द्वारा शातिर वाहन चोर मोहम्मद उमैर पुत्र जफर आलम, निवासी-करौली खुर्द, थाना-सरायमीर, जनपद-आजमगढ. को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी की बोलेरो व पिकप बरामद किया गया, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त का साथी सुनील यादव, निवासी-चाॅदपट्टी, थाना- रौनापार, आजमगढ़ मौके से फरार होने में सफल रहा। उपरोक्त अभियुक्त मु0अ0स0 115/16 धारा 41,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित है। उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध में थाना-अचलगंज, जनपद-उन्नाव व थाना-घाटमपुर, जनपद-कानपुर में अभियोग पंजीकृत होने की  भी जानकारी पुलिस को मिली है।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment