नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप पर माने ग्रामीण
सगडी/लाटघाट/आजमगढ़। सगडी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अजतमगढ़ में लग•ाग आधा दर्जन सरकारी कोटे की दुकाने है। जिनके यहां से लग•ाग 5 हजार से उपर कार्ड धारक है। पर दो माह से अन्तोदय ,बीपीएल पात्र गृहस्थी के पात्र कार्ड धारको से राशन व अन्य सामाग्री नही दी जारही है। जिसे लेकर बुधवार को तहसील सगड़ी गेट के सामने प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। और मांग किया कि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। बताया कि दो माह से राशन समाग्री नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार व पूर्ति वि•ााग की मिली•ागत से गरीबों को कठिनाआें का सामना करना पड रहा है। प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणों से नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और आश्वसन दिया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी। प्रर्दशन में सुरेश,सुदामी,निर्मला,बिन्दु,चिंता,मधुबाला,चन्द्रा,कुन्ती,शिलादेवी आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment