फूलपुर (आजमगढ़) : हाल ही में फूलपुर कस्बे के शनीचर बाजार में हुई 4 लाख 82 हजार रुपये लूट के आरोपी को फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। फूलपुर कस्बे के शनीचर बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी सें 19 मार्च को 4.82 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। बताते हैं के वर्ष 2007 में लूट के आरोप में जेल जा चुका सरायमीर थानाक्षेत्र के अचलपुर गांव निवासी आशीष यादव पुत्र रामसुभग जिस स्थान पर लूट हुई थी उसी के बगल में अपनी मां के साथ किराये के मकान में रहता था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसके ताक में थी। बुधवार की शाम करीब 6 बजे सीओ फूलपुर एस के सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष ने कमरा बदल दिया है और वह शबाना रोड पर नया मकान लेकर उसमें सामान शिफ्ट कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देखते ही आशीष भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गढ़वा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment