सठियांव/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव परिक्षेत्र के विभिन्न गांव में गन्ना सर्वेक्षण का कार्य ग्लोबल पोजिश्निंग सिस्टम (जी0पी0एस) मशीन द्वारा उन्नतशील परिजाति वार गन्ना सर्वेक्षण किया जा रहा है। ताकि चीनी मिल में वर्तमान सत्र में गन्ने की आवश्यकता के अनुरूप गन्ने की आपूर्ति का लक्ष्य पूरा किया जा सके। किसानों के गन्नों के मूल्य का भुगतान 1 करोड़ 60 लाख हो चुका है। 62 लाख रुपए अभी भी शेष रह गया है। खाता संख्या ठीक होने के बाद शीघ्र ही बकाया धन हस्तांतरित कर दिया जायेगा।
चीनी मिल परिक्षेत्र सठियांव के अन्तर्गत कुल गांवों की संख्या 2189 बताई गयी है। जबकि चीनी मिल की सदस्यों की संख्या लगभग 35 हजार है। बता दें कि इस क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों ने पिछले वर्ष 10 हजार हेक्टेयर गन्ना बोया था उसके साक्षेप 20 प्रतिशत बढ़ाकर 12 हजार हेक्टेयर गन्ना बोवाई का लक्ष्य रखा गया है। इन बोये गन्नों का सर्वेक्षण 20 ग्लोबल पोजिश्निंग सिस्टम (जी0पी0एस0) के द्वारा गन्ना सर्वेक्षण का कार्य 2 मई से आरम्•ा हो चुका है जिन किसानों का गन्ना क्रय किया गया था उन किसानों की संख्या लग•ाग 16 सौ थी। जिसमें 12 सौ किसानों का 1 करोड़ 60 लाख रुपए का गन्ना क्रय के मद में भुगतान हो चुका है। शेष 400 काश्तकार ऐसे हैं जो अपने बैंक व खाता संख्या का विवरण ठीक-ठीक उपलब्ध नहीं करा सके हैं इस लिए ऐसे काश्तकारों का 62 लाख रुपए दिया जाना है। इस सम्बन्ध में चीनी मिल जीएम एएस पोरस ने बताया कि जिन काश्तकारों का पेमेंट नहीं हुआ है। वे बैंक व खाता का विवरण चीनी मिल कार्यालय पर जमां कर दें ताकि पेमेंट किया जा सके। किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि गन्ना किसान अपने फसलों की समय-समय पर सिंचाई करें ताकि गन्ना का खेत सूखने न पाये गन्ना सर्वेक्षण हेतु किसान ह्दय नारायण पाण्डे से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Blogger Comment
Facebook Comment