लाटघाट/आजमगढ़। तहसील दिवस पर सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लॉक स्थित सपहापाठक के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के विरुद्ध सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाया गया की अंत्योदय व पात्रग्रहस्थ कार्ड धारको के साथ अनियमितता बरती जाती है। कोटेदार खुनखुन राम 4-5 बार कालाबाजारी घटतौली मानक से अधिक पैसा लेने पर दुकान निलंबित की जा चुकी है । अजमतगढ ब्लॉक स्थित हरसिंग पुर गाँव के लोगो के द्वारा भी अपने गांव के कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार द्वारा राशन का वितरण नही होता और मानकों की अनदेखी की जाती है । दोनों गांव के प्रधान भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर कोटेदार पर आरोप लगा रहे थे । मनको की अनदेखी व राशन वितरण में अनियमितता तथा कालाबाजारी का आरोप लगाया गया । इस विषय में अजमतगढ सप्लाई इस्पेक्टर जय प्रकाश पाण्डेय व हरैया इंस्पेक्टर बिरेन्द्र यादव का कथन था ग्रामीणों का बयान लिया गया जाँच कर आरोप सिद्ध होने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी । मुख्य रूप से प्रधान विश्वनाथ राजमंगल उदयभान राजेश मौर्य, अरविन्द ,मोनू महावीर, सुनीता, दुलारी ,आशा आदि उपस्थित रही ।
तहसील दिवस पर कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन
लाटघाट/आजमगढ़। तहसील दिवस पर सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लॉक स्थित सपहापाठक के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के विरुद्ध सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाया गया की अंत्योदय व पात्रग्रहस्थ कार्ड धारको के साथ अनियमितता बरती जाती है। कोटेदार खुनखुन राम 4-5 बार कालाबाजारी घटतौली मानक से अधिक पैसा लेने पर दुकान निलंबित की जा चुकी है । अजमतगढ ब्लॉक स्थित हरसिंग पुर गाँव के लोगो के द्वारा भी अपने गांव के कोटेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार द्वारा राशन का वितरण नही होता और मानकों की अनदेखी की जाती है । दोनों गांव के प्रधान भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर कोटेदार पर आरोप लगा रहे थे । मनको की अनदेखी व राशन वितरण में अनियमितता तथा कालाबाजारी का आरोप लगाया गया । इस विषय में अजमतगढ सप्लाई इस्पेक्टर जय प्रकाश पाण्डेय व हरैया इंस्पेक्टर बिरेन्द्र यादव का कथन था ग्रामीणों का बयान लिया गया जाँच कर आरोप सिद्ध होने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी । मुख्य रूप से प्रधान विश्वनाथ राजमंगल उदयभान राजेश मौर्य, अरविन्द ,मोनू महावीर, सुनीता, दुलारी ,आशा आदि उपस्थित रही ।

Blogger Comment
Facebook Comment