एसडीएम के आश्वासन समाप्त हुआ जाम
लाटघाट/सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ ब्लॉक स्थित महुला गाँव की महिलाओ ने मंगलवार को सगड़ी तहसील के सामने कोटेदार के खिलाफ सड़क पर जाम लगाया दिया। जाम लग•ाग एक घंटे तक जारी रहा जिससें वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी । मौके पर पहुचे एसडीएम सगड़ी हिमांशु कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और आश्वासन दिया कि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई तय है।
जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ विकास खंड के महुला गांव की महिलाएं व पुरूषों ने मंगलवार को कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी कर तहसील के सामने 12 बजे से 1 बजे तक लगाया जाम लगा दिया । प्रर्दशन में सबकी अपनी अपनी अलग अलग समस्यांए थी । प्रमुख रूप से गांव की महिलाओ ने कोटेदार की शिकायत की उनका कहना था कोटेदार द्वारा राशन वितरण नही किया जाता व् डॉट कर •ागा दिया जाता है । महिलाओ के आगे प्रशासन बेबस नजर आया । पुलिस की लाख कोशिस के बावजूद नहीं हटी । उपजिलाधिकारी व तहसील द्वारा आस्वासन के बाद जाम हुआ समाप्त । उपजिलाधिकारी ने कहा सत्यापन कर कोटेदार के विरुद्ध की सख्त कारवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment