लाटघाट/आजमगढ़। पूर्वांचल विकास आंदोलन द्वारा 8 सूत्रीय माँग को लेकर समस्याओँ के समाधान व निराकरण हेतू मंगलवार को एसडीएम सगड़ी को पत्रक सौपां। मांग पत्र में जीयनपुर- दोहरीघाट मार्ग की मरम्मत, जीयनपुर बाजार में आये दिन जाम, ,जीयनपुर बस स्टेण्ड पर सुलभ शौचालय, जल संरक्षण हेतु पोखरे की खोदाई, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण से आपूर्ति बहाल की जाय । आदि मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, कल्पनाथ सिंह राजकुमार राय अमरनाथ रामजन्म पाल इन्द्रसेन बृजभान यादव ,मीडिया प्रभारी प्रभुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में लाटघाट बाजार में समाजसेवी दिग्विजय गांधी द्वारा 4 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को अनसन पर बैठे गये । श्रीगांधी की मुख्य मांग जीयनपुर/ लाटघाट मार्ग का निर्माण , चौराहे पर लगी हाई मास्क लाइट जलाई जाय, व सुलभ शौचालय का लाटघाट में निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे। अंत में दिग्विजय गांधी ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
पूर्वांचल विकास आंदोलन ने जीयनपुर दोहरीघाट मार्ग के लिए को सौपां ज्ञापन
लाटघाट/आजमगढ़। पूर्वांचल विकास आंदोलन द्वारा 8 सूत्रीय माँग को लेकर समस्याओँ के समाधान व निराकरण हेतू मंगलवार को एसडीएम सगड़ी को पत्रक सौपां। मांग पत्र में जीयनपुर- दोहरीघाट मार्ग की मरम्मत, जीयनपुर बाजार में आये दिन जाम, ,जीयनपुर बस स्टेण्ड पर सुलभ शौचालय, जल संरक्षण हेतु पोखरे की खोदाई, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण से आपूर्ति बहाल की जाय । आदि मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, कल्पनाथ सिंह राजकुमार राय अमरनाथ रामजन्म पाल इन्द्रसेन बृजभान यादव ,मीडिया प्रभारी प्रभुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में लाटघाट बाजार में समाजसेवी दिग्विजय गांधी द्वारा 4 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को अनसन पर बैठे गये । श्रीगांधी की मुख्य मांग जीयनपुर/ लाटघाट मार्ग का निर्माण , चौराहे पर लगी हाई मास्क लाइट जलाई जाय, व सुलभ शौचालय का लाटघाट में निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे। अंत में दिग्विजय गांधी ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
Blogger Comment
Facebook Comment