डा.पुष्कर सिंह ने लिया इलाज की जिम्मेदारी

आजमगढ़। अपना पूरा जीवन रंगमंच को समर्पित करने वाले आजमगढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी ओम प्रकाश पाण्डेय जो बोन टीबी बीमारी से अपंगता के शिकार हो चुके है। आज जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे पाण्डेय जी का नि:शुल्क इलाज कर रहे शिवा हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के न्यूरो सर्जन डॉ पुष्कर सिंह ने बताया कि हमने डॉ विनय चौहान कार्डियो, डॉ एचपी सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ को दिखाकर ईसीजीए 2डी इको ए एम आर आई ए गतंल आदि की जाँच करायी है । रिपोर्ट के अनुसार रीढ़ की हड्डी का आपरेशन किया जा सकता है । विदित है की आर्थिक रूप से तंग पाण्डेय जी बोन टी बी का इलाज समय रहते नही करा सके इसलिए रीढ़ की हड्डी की 4 नसे सड़ गई हैं ।जिसकी वजह से नसों पर दबाव पड़ रहा है। और वो अपंगता के शिकार हो गए हैं ।लैमिनेक्टामि एंड फ्यूजन विथ मेडिकल स्क्रू एंड रॉड विधि से आपरेशन किया जायेगा इससे नसों पर जो दबाव पड़ रहा था वो नही पड़ेगा ।इस रोग का इलाज सिर्फ आपरेशन है । आपरेशन के दौरान इनके जान का भी खतरा हो सकता है इस चीज की जानकारी इनके परिवार के सदस्यों के अलावा इनकी पत्नी को दे दी गई है उनकी सहमति से यह आॅपरेशन किया जा रहा है । कल रात 8 बजे आपरेशन है आपरेशन के समय कार्डियो डॉ विनय चौहान के अलावा और चिकित्सक भी रहेंगे। इस पुरे अभियान को लेकर आगे चल रहे रंगकर्मी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस आपरेशन का खर्च , बेड चार्ज दवा सहित ढाई लाख से तीन लाख का खर्च आयेगा जो न्यूरो सर्जन डॉ पुष्कर सिंह व शिवा हॉस्पिटल की तरफ से नि:शुल्क रहेगा। इस अवसर पर डॉ एचपी सिंह, डॉ विनय चौहान, पंचानन तिवारी, अजीत सिंह,के अलावा उमेश सिंह, डॉ पूनम तिवारी, डॉ डी पी तिवारी , दिवाकर श्रीवास्तव अदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment