आजमगढ़ : बिना किसी सूचना के निरंतर तैनाती स्थल से पलायित रहने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने दो सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। संबंधित ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कि विकास खंड लालगंज के ग्राम पंचायत राजेदेवलपुर के सफाई कर्मी अजय मौर्य जिला मुख्यालय से संबद्ध थे। बताया कि जांच में पाया गया कि संबंधित सफाई कर्मी बिना किसी सूचना के कार्य क्षेत्र से पलायित रहते हैं। साथ ही कार्य में लापरवाही और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के प्रति दोषी पाया गया। इसी प्रकार विकास खंड रानी की सराय के ग्राम पंचायत गंभीरबन के सफाई कर्मी सेराजूद्दीन को भी दोषी पाते हुए निलंबित करते हुए संबंधित ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। दोनों के मामलों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड सठियांव को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण की पूर्ण छानबीन कर तीन सप्ताह के अंदर आरोप पत्र गठित कर कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment