आजमगढ़। प्रकृतिक के प्रकोप से आम जन को राहत पहुचाने के उद्ेश्य से जनपद के ट्रैफिक विभाग ने नागरिको की प्यास को देखते हुए निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था की है। विभाग की यह मंशा है कि इस चिलचिलाती धूप से थोडीÞ राहत पहुंचे इसके लिए राहगीरो की प्यास बुझाई जाये । वि•ााग द्वारा चलाये जा रहे इस नेक कार्य का राहगीरों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। आज के इस वर्तमान युग में जहां किसी को किसी के सुख दुख का ख्याल नही है वही यातायाता पुलिस ने जनपद के राहगीरो के हितो को ध्यान में रखते हुए उनके सुखे गलों को तर करने का एक अच्छा प्रयास किया है। निशुल्क प्याऊ के शुद्ध जल वितरण का शुभारम्भ कर शनिवार को सिविल लाइन चौराहा (गिरजाघर ) के पास व्यवस्था की गई है। यातायात विभाग के टीएसआई जयप्रकाश यादव ने बताया कि यह कार्य पूरे गर्मी के मौसम तक जारी रहेगा। इस मौके पर मुन्ना सिंह,मुन्ना यादव,गौरीशंकर यादव,अजित प्रजापति आदि टैÑफिक पुलिस मौजूद थे।
इस संबध में पूछे जाने पर एसपी ट्रैफिक हफिर्जुरहमान ने बताया कि गर्मी की मौसम को देखते हुए आते जाते राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है और गर्मी तक जारी रहेगा।

Blogger Comment
Facebook Comment