.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार पांडेय का निधन , शोक की लहर


निजामाबाद (आजमगढ़): इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के करीबी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय (75) नहीं रहे। शुक्रवार को निजामाबाद के विशुनपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे एक पुत्र, बहू व चार पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दत्तात्रेय धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग, अधिकारी, पत्रकार व तमाम संगठनों के लोग शामिल हुए। पार्टी ध्वज में ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया।  हर दिल अजीज राजकुमार पांडेय ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनकी साफगोई ही नेहरू परिवार की नजदीका का कारण रहा। वह संगठन के कई पदों को सुशोभित कर चुके हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को उन्हें हार्ट का दौरा पड़ा और फिर हमेशा के लिए दुनिया छोड़ चले। इसकी खबर लगते ही घर पर बड़ी संख्या में लोगों का तांता लग गया। अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके पुत्र रविशंकर पांडय ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह , निजामाबाद प्रभारी आशुतोष द्विवेदी, प्रवीण सिंह , जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह  ज्ञानू, मुन्नू मौर्य, यादवेंद्र ¨सह, सुनील सैनी, श्रीप्रकाश राय, राधेश्याम सोनकर, चरंदीप ¨सह गौण, गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा सतनाम ¨सह, जगदीश सलूजा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।  राजकुमार पांडेय की मौत के बाद जिले के हर क्षेत्रों में शोक सभाओं का सिलसिला  चल पड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व निजामाबाद के विधानसभा प्रभारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई। श्री द्विवेदी ने कहा कि उनका जाना हमेशा सालता रहेगा। उनकी जगह कोई ले नहीं सकता। जिला मंत्री प्रवीण सिंह  ने कहा कि यह पार्टी ही नहीं हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। मिशन अस्पताल में भी शोकसभा कर डा. अशोक ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नरेंद्र सिंह , विश्वदेव उपाध्याय, श्रीमती रीता ¨सह आदि थीं। उधर, नगर स्थित मेहता पार्क में शोकसभा कर  हिन्दू युवा वाहिनी ने श्रद्धांजलि दी। इसमें हरिवंश मिश्रा, हलधर दुबे, सतीश पांडेय, सतीशचंद्र मिश्र आदि थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment