आजमगढ़: जनपद के विभिन्न थानों में सामूहिक दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर अपहरण व छेड़खानी के चार मामले गुरुवार को दर्ज किए गए। एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। निजामाबाद थाने की पुलिस ने बीते बुधवार की शाम डोडोपुर गांव में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुराचार के मामले में पीड़िता द्वारा आरोपित किएगए गांव के ही लालबिहारी सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद गांव का माहौल अब शांतिपूर्ण स्थिति में देखने मिल रहा है। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी < को बीते 26 अप्रैल को बहला-फुसलाकर अगवा कर लेने के मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपित किए गए अमौड़ा ग्राम निवासी रामानंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं महराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने रुपयनपुर ग्राम निवासी श्रवण कुमार के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना बीते नौ मई को हुई बताई गई है। मेंहनगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के रसूलपुर गांव से बीते 12 अप्रैल को अगवा की गई 16 वर्षीय किशोरी के पिता की तहरीर पर रानी की सराय क्षेत्र के मोलनापुर निवासी सुमित मौर्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment