
आजमगढ़: सीएम से लेकर डीएम तक जब न्याय नहीं मिला तो अपने परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बीटेक की पढाई कर रही छात्रा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। छात्रा ने मदर डे के दिन व्हाट्स एप पर आईसीयू में भर्ती अपनी मां की फोटो की डिसप्ले पिक्चर बना कर न्याय की मांग कर रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नोनवा गांव की रहने वाली प्रिया सिंह बीटेक की पढ़ाई छोडकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेडे हुए हैं वह मुहिम है न्याय की। दरअसल मामला यह है कि प्रिया के पिता संतोष सिंह व मां सीमा सीमा सिंह दोनो ही पेशे से शिक्षक है। तीन मई को जमीन के विवाद में कुछ दबंगों ने इनके माता और पिता को इस कदर पीटा की मां आईसीयू में चली गयी और पिता अब भी गंभीर रूप से घायल है। इनका इलाज शहर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद प्रिया ने कप्तानगंज थाने में 9 दबंगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया । साथ ही सीएम से लेकर एसपी और डीएम का दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब न्याय नही मिला तो छात्रा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। छात्रा व्हाट्स एप पर आईसीयू में भर्ती अपनी मां की फोटो डिसप्ले पिक्चर बना कर सोशल मीडिया पर एक मार्मिक अपील कर न्याय की मांग कर रही हैं। प्रिया ने यह भी बताया कि दबंग उन्हे और उनके परिवार को जान से भी मारने की कोशिश कर रहे है और वे और उनका परिवार सुरक्षित नही है। घटना के 10 दिनो के बाद जहां पूरा परिवार दशहत के साये में जी रहा है वही नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस किसी भी दबंग को नही पकड़ सकी है। सोशल मीडिया में छात्रा की मार्मिक अपील वायरल हो जाने के बाद जहाँ तमाम लोग उससे संपर्क कर रहे हैं वहीँ अब जा कर पुलिस भी कमर कस रही है , अब पुलिस आश्वाशन दे रही है की दबंगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment