शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय: डीआईजी
मण्डलायुक्त श्री गोस्वामी ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता तथा अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि शार्ट सर्किट से लगातार आग लगने की घटनायें हो रही हैं जिससे काफी नुक्सान हो रहा है, इसलिए जहाॅं भी तारों के जर्जर होने की शिकायत मिले वहाॅं तारों को तुरन्त बदलने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही अपने माध्यम से भी लगातार निगरानी करते रहें ताकि आगलगी की घटनाओं पर काबू पाया जा सके। समीक्षा दौरान पाया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जनपद बलिया की उपलब्धि 55 प्रतिशत, मऊ की 69 प्रतिशत तथा आज़मगढ़ की 80 प्रतिशत है, जो काफी कम है। इस सम्बन्ध में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगातार भ्रमण कर रही हैं परन्तु परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण लक्ष्य के सापेक्ष्य उपलब्धि प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस पर मण्डलायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जाय तथा छात्रों के साथ ही अध्यापकों की भी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित सुनिश्चित की जाय। मण्डलायुक्त ने लोहिया ग्रामों के विद्युतीकरण में आजमगढ़ एवं बलिया की प्रगति खराब मिलने पर दोनों जनपद के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि गांवों में कैम्प कर विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करायें।
मण्डलायुक्त श्री गोस्वामी ने मण्डल में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मण्डल में कानून व्यवस्था एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी है कि पुलिस पेट्रोलिंग लगातार की जाय तथा छोटे छोटे मामलों में भी पूरी गंभीरता बरती जाय। श्री गोस्वामी ने तीनों जनपद के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया जहाॅं भी दो समुदायों के बीच कोई विवाद हो वहाॅं तुरन्त बड़ी संख्या में फोर्स भेजी जाय तथा ऐसे मामलों में कोई सगझौता नहीं होना चाहिए। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक डा. उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मण्डल में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित वालों को किसी भी दशा नहीं बख्शा जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी है कि लूट, डकैती, हत्या आदि के मामलों में अपराधियों पर नियमानुसार गैंगेस्टर लगाया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि टीमें गठित कर पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध तेज़ी से कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आज़मगढ़ सुहास एलवाई, आज़मगढ़, बलिया एवं मऊ के पुलिस अधीक्षक क्रमशः दयानन्द मिश्र, मनोज कुमार झा एवं शिव हरि मीणा, अपर आयुक्त अलिन कुमार मिश्र व पीके श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ महेन्द्र वर्मा, बलिया के.बालाजी, मऊ गिरिजेश कुमार त्यागी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. निरंकार सिंह, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण डा. अमृता सिंह, वन सरंक्षक चैतन्य नरायन, उप निदेशक उद्यान अखण्ड प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत पृृथ्वीपाल सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी आरएस त्रिपाठी, उप निदेशक पंचायतीराज जयदीप त्रिपाठी, अपर निदेशक पशुपालन डा. यूपी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागोें के अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment