.

.

.

.
.

पुलिस ने प्रोजेक्ट नयी किरण फिर शुरू कर जगाई परिवारों में उम्मीद


आजमगढ़: .प्रोजेक्ट  नई किरण जनपद पुलिस का एक ऐसा अभिनव प्रयास था जिसे प्रदेश स्तर पर भी सराहना मिली थी यह एक ऐसा कार्यक्रम जिसने पूर्व के वर्षो में न केवल दो हजार से अधिक टूटे परिवारों को जोड़ा बल्कि ऐसे दम्पतियों को नया जीवन प्रदान किया जो मामूली बातों को लेकर अलग रहते थे । इस कार्यक्रम से  जहाँ सैकड़ों परिवार लाभान्वित हुए वहीँ   न्यायालय और पुलिस से मुकदमों का बोझ कम हुआ।  लेकिन यह कार्यक्रम विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते बंद हो गया था । पुलिस अधीक्षक यातायात हफीजुर्र रहमान ने इस कार्यक्रम को रविवार को फिर शुरू कर समाज के प्रति प्रतिबद्धता दर्शायी। इससे लोगों में एक बार फिर उम्मीद जागी है कि शायद अब कोई परिवार नहीं टूटेगा। कार्यक्रम के शुरू होने से हर कोई प्रसन्न नजर आया। बता दें कि लगातार बढ़ रही घरेलू हिंसा और इससे संबंधित मुकदमों को देखते हुए वर्ष 2011 में अपर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने नई किरण प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। प्रत्येक रविवार को कैप्टन वेग की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में घरेलू हिंसा, पति पत्नी के बीच विवाद से संबंधित वादों की सुनवाई होती थी। इस कार्यक्रम ने लोगों के भीतर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया था। यहीं कारण था कि प्रत्येक सप्ताह यहां औसतन अस्सी से सौ वादों की सुनवाई होती थे जिसमें सत्तर प्रतिशत तक वाद सुलह समझौते से निस्तारित हो जाते थे। कार्यक्रम का एक साल पूरा होने पर पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन कर आपसी विवाद भूल नई जिंदगी शुरू करने वाले दो सौ से अधिक दंपतियों को सम्मानित किया गया था। इसके बाद से इस कार्यक्रम ने नई ऊंचाई प्राप्त की थी। वर्ष 2013 में कैप्टन एमएम बेग के स्थानान्तरण के बाद कार्यभार संभाले अपर पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने भी इस कार्यक्रम पर ध्यान दिया लेकिन उनके जाने के बाद यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया। इसके बाद से किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब पुलिस अधीक्षक यातायात हफीजुर्र रहमान ने रविवार को इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया। यह कार्यक्रम शुरू होने से लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है। कारण कि यह कार्यक्रम यदि पहले की तरह सही ढंग से संचालित किया गया तो न केवल घरेलू वाद निपटेंगे बल्कि एक बार फिर पुलिस और अदालत में मुकदमों का बोझ कम होगा। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment