.

दूषित पानी पीने की वजह से शहर के बदरका व पांडेय बाजार के दर्जनों लोग बीमार


आजमगढ़: नगर पालिका द्वारा सप्लाई होने वाला दूषित पानी पीने की वजह से शहर के बदरका व पांडेय बाजार के दर्जनों लोग बीमार होकर शहर के ब्रह्मस्थान स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। इसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी भी कई मोहल्लों में लोग बीमार हो रहे हैं। इससे इन मोहल्लों में अफरा-तफरी की स्थिति व्याप्त है। बीमार लोगों में पांडेय बाजार निवासी 40 वर्षीय बसंती, 35 वर्षीय शकीला, 16 वर्षीय खुशबू, 19 वर्षीय साधना, 30 वर्षीय सरिता, 25 वर्षीय  रिंकी , बदरका निवासी 55 वर्षीय सेराज अहमद, 15 वर्षीय नीरज मौर्य, डेढ़ वर्षीय मधु सहित दर्जनों लोग शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य लोग भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। बसंती चार दिन से, शकीला दो तीन से तथा खुशबू तीन दिन से भर्ती है। डा. सलमानी ने बताया कि दूषित पानी पीने के वजह से लोग बीमार हुए हैं। बीमार लोगों का कहना है कि बदरका में कई स्थानों पर लीकेज, टूटी पाइप तथा पांडेय बाजार से पांच से छह स्थान पर टूटी पाइप नाली में बह रही है। इससे घरों में गंदा पानी जा रहा है। यही बीमारी की जड़ है।  इतना ही नहीं पाइपों के क्षतिग्रस्त होने से लाखों लीटर पानी जहां बर्बाद हो रहा है वहीं बीमारी का कारण बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल ने कहा कि नागरिकों की हर शिकायत को संज्ञान में लिया जाता है। अगर टोंटी कहीं भी टूटी है तो उसे तुरंत ठीक करवाएंगे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment