तरंवा/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी रोड़ के पास तरवां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर हत्यारोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार तरंवा थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार में बीते दिनों हुई भवन निमार्ण को लेकर मारपीट के दौरान चली गोली से दोनो भाई घायल हो गये। जिसमें उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई थी। परिजनों ने तरवां थाने में नामजद तहरीर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अरोपी की तलाश में जुट गई थी। मुखबीर की सुचना पर सोमवार की देर शाम को तरंवा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबध में पूछे जाने पर तरवां थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी रवि पुत्र लल्लन के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,सात जिंदा कारतूस,दो मैग्जीन,व तमंचा की नाल सहित अन्य वस्तु बरामद किया। लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी का खुलाशा सीओ लालगंज एसपी तोमर ने तरंवा थाने पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही।

Blogger Comment
Facebook Comment