आज़मगढ़ 11 मई 2016-- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय़, आजमगढ़/नोडल अधिकारी, दीवानी न्यायालय जे0पी0राजपूत ने बताया कि माननीय श्री राजेन्द्र कुमार-जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- दीवानी न्यायालय, आजमगढ़ के निर्देशानुसार, दीवानी न्यायालय-परिसर, आजमगढ़ में दिनांक 14 मई 2016 को प्रातः 08ः30 बजे से 02ः30 बजे शाम तक मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद व बीमा से सम्बन्धित क्लेम प्रमुखता के आधार पर तथा लघु आपराधिक प्रकरण, सिविल वाद, उत्तराधिकार वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, भरण-पोषण वाद अन्य वैवाकि वाद, स्टाम्प वाद, उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम से सम्बन्धित वाद तथा अन्य वाद, जो सुलभ-समझौता द्वारा निस्तारित हो सकते है, का निस्तारण सुलभ-समझौतें एवं स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment