सड़के खोदने के उपरान्त उसे ठीक कराना भी सुनिश्चित करें

आज़मगढ़ 11 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर अन्डरग्राउन्ड केबिल बिछाने के सम्बन्ध में विचार-विर्मश हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ईओ नगरपालिका एवं अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी खण्ड-5 द्वारा शिकायत की गयी की सड़के खोद करके छोड़ दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत माध्यमिक कार्य खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर कार्य कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। क्षेत्रिय अधिकारी से सम्पर्क करके आपस में समन्वय बनाकर कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होेने कहा कि सड़के खोदने के उपरान्त उसे ठीक कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होेने कहा कि कही-कही रिलायन्स द्वारा भी सड़के खोदी जा रही है। रिपेयरिंग का कार्य भी इनके द्वारा नही कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जैसी खोदने के पहले सड़के थी उसी तरह से सड़के बनायी जाय। यदि नही बनाते है तो वसूली की कार्यवाही की जायेगी। अधि0 अभियन्ता विद्युत माध्यमिक कार्य खण्ड ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कांशीराम आवास, हीरापट्टी, चकगोरिया, भंवरनाथ, करतालपुर को मिला कर कुल 21 साइट पर अन्डरग्राउन्ड केबिल के माध्यम से सप्लाई शुरू हो गयी है। एक माह में 50 साइट पर अन्डरग्राउन्ड केबिल के माध्यम से विद्युत की सप्लाई चालू कर दी जायेगी। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की प्रगति धीमी है। कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया। अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि पहाड़पुर से हाफीजपुर का विद्युत का कार्य अन्डरग्राउन्ड के पहले हो जाय तो हम जल्दी से जल्दी सड़क बना देगें। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अन्डरग्राउन्ड केबिल बिछाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि सड़को के चैड़ीकरण और सुद्ढीकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न आने पाये। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका से पूछा की नरौली का कार्य इतना धीमा क्यों है। और प्रगति काफी खराब है इस पर ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रगति खराब पर उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए कार्यवाही करें और यदि कार्यो में प्रगति नही आती है तो सम्बन्धित ठेकेदार को काली सूची/डीबार करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अधि0 अभियन्ता विद्युत माध्यमिक कार्य खण्ड हंशराज कुमार कौशल, एई ए0के0 सिंह, अधि0 अभियन्ता विद्युत एसके पाण्डेय, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी खण्ड-5 अमिनेश कुमार, अधि0 अधिकारी नगरपालिका ओम प्रकश उपस्थित थें।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment