सगड़ी/आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर देवारा गावं में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने स 28 मडई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीडितो के मडई में रखे किमती सामान भी जलकर राख होगया। क्रमश शाहिद पुत्र अलियाश,इब्राहिम ,अब्बासपुत्र हाफिजुल्लह ,इलियास,अलियास,आतिन, पुत्रगण हाफिजउल्लाह,इस्माईल पुत्र शमिउल्लाह,शफिक पुत्रओसाद,मुस्ताक पुत्र रफिउल्लाह,इस्फाक पुत्र रफिउल्लाह,अस्फाक,मकसूद,मकबूल पुत्रगण रफिउल्लाल आदि लोगो को मडई जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने पीड़ितों को अर्थिक मदद दी और तहसील प्रशासन से कहा मिलेगी मुआवजा।
Blogger Comment
Facebook Comment