शातिर अपराधी ने हाथ साफ किया 25 हजार रुपए
मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर नगर में स्थित बड़ी अर्जेंटी युनियन बैक आफ इण्डिया शाखा मुबारकपुर के एक खाताधारक से एटीएम कार्ड बदलकर दस मिनट मे एक एक कर पचीस हजार रुपए निकाल लिया। पीडित को उस समय मालूम हुआ जब उसके मोबाईल मैसेज आने शुरू हुआ। इसकी सूचना शाखा पर देते हुए थाने मे मुकदमा दर्ज करने के तहरीर दी । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा गाव निवासी हेना कौशर पुत्री मंजूर अहमद अंसारी गुरूवार की सुबह मुबारकपुर नगर मे स्थित बड़ी अर्जेंटी यूबीआई के एटीएम से बीमार पिता के इलाज हेतु पैसा निकालने पहुची। पैसा निकालने के जैसै ही कार्ड निकाली और मशीन डाली त•ाी न होना बताया। इसी बीच पहले से मौजूद एक साईबर अपराधी ने पीछे कार्ड ले लिया और पैसा निकालने लगा। इसी बीच उक्त अपराधी ने कार्ड बदल दिया और चलता बना। और दस मिनट बाद तीन मैसेज मोबाइल पर आने लगा। जिसमे दस दस हजार के दो बार तथा पाच हजार रुपए निकालने की मैसेज आया। तत्काल हेना कौशर ने यूबीआई शाखा पर पहुंच कर उक्त घटना की जानकारी शाखा प्रबन्धक को दी। इसके बाद पीडित ने थाने मे मुकदमा दर्ज कराया। इस संबध पूछे जाने पर मुबारकपुर प्र•ाारी निरीक्षक संतलाल कोतवाल संतलाल यादव ने बतायाकि तहरीर मिल गयी है मामले की पुलिस छान बीन कर रही है जो रहेगा पुलिस उसके खिलाफ कावार्ही करेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment