आजमगढ़। भारत संचार निगम लिमिटेड कर्मचारियों के सदस्यता सत्यापन के लिए गत दिवस हुए मतदान में गुरूवार को हुई मतगणना में नेशनल फेडरेशन आफ टेलीकाम इम्प्लाइज यूनियन के पक्ष में 96 मत पड़े जबकि दूसरे संगठन को मात्र 64 मत प्राप्त हुए। मतगणना के परिणाम स्वरूप एन0 एफ0 टी0 इ0 32 मतों से विजयी घोषित हुआ। इस मौके पर विजेता संगठन के जिलामंत्री हरिदरश राय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आजमगढ़ के भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने उनके संगठन में विश्वास व्यक्त किया है।
जिलाध्यक्ष लालजी लाल श्रीवास्तव ने कहा कि उनका संगठन कर्मचारियों ने हितों के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करेगा। शाखा सचिव रामदरश ने संगठन के पदाधिकारियों व कर्मचारी के अथक परिश्रम को इस विजय का श्रेय देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिलासचिव बीरेन्द्र कुमार चौबे, चन्द्रसेन सिंह, मो0 अकबर, सुनील चौहान, सुदामापाल, समर बहादुर यादव, एस0 आर0 यादव, हौसला त्रिपाठी आदि ने उपस्थित रहकर कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
Blogger Comment
Facebook Comment