.

.

.

.
.

पुरानी जेल की भूमि पर पार्क बनाए जाने की बच्चों ने भी आवाज उठाई



आजमगढ़: शहर में स्थित पुरानी जेल की भूमि पर पार्क बनाए जाने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी आवाज उठा दी है। बच्चों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और भारत रक्षा दल के नेतृत्व में मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बच्चे तमाम नारे लिखे बैनर लिए थे। बच्चे कह रहे थे कि डीएम अंकल संदेशा अखिलेश अंकल तक पहुंचा दो, खाली जेल पर पार्क बना दो, साथ ही मीडिया से अपील भी की जा रही थी। बच्चों का कहना है कि अगर पार्क बन जाएगा तो उन लोगों को अपने परिजनों के साथ दो क्षण सुकून के बिताने का मौका मिलेगा। जनपद में कोई भी बड़ा पार्क नहीं है। जिलाधिकारी आजमगढ़ सुहास एल वाई ने बताया की अभी जेल प्रशासन ने इस जमीन को ए डी ए  को हस्तांतरित नहीं किया है ,इसके लिए शासन को लिखा गया है। अगर जमीन प्राधिकरण को ट्रांसफर हो जाती है तो बोर्ड की बैठक में और आम  लोगों से वार्ता कर पार्क बनाने का प्रयास जरूर होगा।   इस अवसर पर आयुशी, ओजस, अनुश्री, अलीसा, श्रुति, विराट, शिवम, दिव्यांशु, नैंसी, नमन, रोहित, सृजन, सौम्या, परी, नैतिक, कृतिका, अनुष्का, हर्षित आदि शामिल थीं।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment