.

.

.

.
.

वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने श्रमिकों को प्रदान की साइकिल


आजमगढ़ : उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों को सोमवार को मुकेरीगंज स्थित मुरली सिनेमा हाल परिसर में वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर वनमंत्री श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद से इतिहास इस बात का गवाह है कि जितना विकास प्रदेश और आपके जनपद में कभी नहीं हुआ था। हमारे मुख्यमंत्री का कहना है कि जो वादा करो उसे अवश्य पूरा करो। उन्हीं का अनुसरण करते हुए आज तक हमने अपनी जनता से जो वादा किया उसे हर हाल में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि धोखा देना मेरे खून में नहीं है। इसी का फल है कि मैं तीन बार से लगातार विधायक बनता आ रहा हूं। मैं आप के दिल में हूं और आप सब मेरे दिल में है। उन्होंने कहा कि मेहनत और संघर्ष से ही सफलता प्राप्त होती है। आह्वान किया कि आप लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। कार्यक्रम को अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामदुलारे राजभर, दिनेश विश्वकर्मा, जेल विजिटर मंडल कारागार, राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य, संजय सिंह  आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर अनिल विश्वकर्मा, संजय दुबे, देवनाथ साहू, राजू प्रधान, आलोक ¨सह, राजेश सिंह , सुरेश चन्द्र आदि थे। संचालन संजय पांडेय ने किया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment