.

.

.

.
.

ग्राम पंचायत विकास योजना की समन्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई


आज़मगढ़ 28 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना नियोजन एंव कार्यान्वयन हेतु जनपद स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समन्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी/सहा0 विकास अधिकारी पंचायत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण, विकास खण्ड स्तर पर जी0पी0डी0पी0 के परिप्रेक्ष्य में जे0ई0-आर0ई0एस0, एम0आई0 का दो दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड स्तर पर ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण तथा ग्राम पंचायत स्तर विकास योजना निर्माण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया जायेगा। उन्होेने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का कार्य जल्दी से जल्दी करा लिया जाय और गांव के विकास हेतु मूलभूत मौलिक सुविधाओं के लिए कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर प्रशिक्षण विकास भवन के सभाकक्ष में कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जे0ई0 आर0ई0एस0/एन0आई0 कलस्टर स्तरीय चार्ज आफीसर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत एवं नियोजन समिति के 5 सदस्यों को विकास खण्ड के सभागार में प्रशिक्षण दिया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा की बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के प्रशिाक्षण/उन्मुखीकरण के पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सप्ताह के अन्दर बैठक कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग का पैसा ग्राम पंचायतोें में जाना है। इस पैसे से गांव की मूलभूत आवश्यकताओं को कराया जायेगा। उन्होने कहा कि अब गांव मंे जो भी समस्या रहेगी उसका समाधान ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, अधि0 अभियन्ता जलनिगम एसके सिंह यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, जिला सचूना विज्ञान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वीके सिंह, उप कृषि निदेशक आरबी सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत बैठौली के ग्राम प्रधान राजेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment