.

.

.

.
.

मेडीकल कॉलेज के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश


आज़मगढ़ 28 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्जरी ओ.पी.डी-1, ओ.पी.डी.आर्थो, ओ.पी.डी.इमेरजेन्सी, प्रसूति विभाग, गायनो वार्ड, दवा वितरण काउन्टर, रेडियोलाजी विभाग-3, पैथालाजी, मेडिसिन वार्ड, िा वार्ड, एन0आई0सी0यू0, नाक कान गला वार्ड, चर्म रोग ओ.पी.डी. तथा आई.सी.यू. वार्ड, एनाटामी विभाग, गर्ल्स एवं ब्वायज हास्टल तथा कैन्टीन में खाने की गुणवा का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सुविधा देने के बाद भी यहां मरीजों की संख्या में बढोतरी नही हो रही है। उन्होने मरीजो से स्वयं जानकारी प्राप्त किया कि खाना बराबर मिल रहा है कि नहीं, इस पर मरीजो द्वारा बताया गया कि खाना समय से नहीं मिलता है। सुबह नाश्ता भी नही मिलता है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजो को खाना संतोषजनक नहीं मिल रहा है। खाने पर विशेष ध्यान देते हुए मानक के अनुरूप गुणवा युक्त खाना समय से मरीजों को उपलब्ध कराना सुनिचित करे। जिलाधिकारी ने मरीजो तथा मीरीजो के साथ आये सहयोगियो से स्वयं संवाद करते हुए कहा कि यहां मरीजों के लिए सभी सुविधाए हैं लेकिन मरीजो की संख्या क्यो नही बढ़ रही है। इस पर ग्राम कटहन के मरीज दुर्गे भारद्वाज द्वारा बताया गया कि डॉक्टर पट्टी बाहर से मंगाते है तथा दवाए भी बाहर से लिखते है। मरीजो का ााण होता है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज की सूरत बदलेगी और बदलाव भी हम लायेगें। डाक्टरो की मनमानी नही चलने पायेगी। उन्होने कहा कि मरीजों के लिए जो भी सुविधाए अनुमन्य है वह सभी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधीक्षक को कहा कि बाहर से दवाओं को लिखने पर रोक लगाये। मरीजो को सभी दवाए अस्पताल से ही सुलभ कराया जाय। मरीजो द्वारा अवगत कराया गया कि हृदय रोग विाज्ञ डा0 पंकज जायसवाल द्वारा बाहर की दवा लिखी जाती है। इस पर जिलाधिकारी ने नराजगी व्यक्त किया और कहा कि भविय में इसकी पुनरावृा नहीं होनी चाहिए नही तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी नौजवान डाक्टरों को कहा कि पूरी निठा के साथ मरीजो को देखे तथा अस्पताल की दवाओं का ही मरीजों को लिखे। बाहर की दवाओं को लिखना बन्द करें। दवा वितरण काउन्टर पर चीफ फार्माशिस्ट द्वारा यूनीफार्म न पहनने पर नराजगी व्यक्त किया और निर्दे दिया कि डयूटी के दौरान यूनीफार्म में रहना सुनिचित करे। अस्पताल में सिटी स्केन और अल्ट्रा साउन्ड नही होती है। इसपर मुख्य चिकित्सााधकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्था जल्द से जल्द कराया जाय तथा बाहर की दवाओं पर अंकु लगाने के लिए निर्दे दिया। जिलाधिकारी ने ब्वायज हास्टल के कैन्टीन में खाना की गुणवत्ता का अवलोकन किया। तथा दाल की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए निर्दे दिया। जिलाधिकारी ने मैनेजर कर्मचारी कल्याण निगम को दुकान खोलने के लिए निर्दे दिया। इस अवसर पर प्रिन्सिपल डा0 गणे कुमार मुख्य चिकित्साधीक्षक , उपजिलाधिकारी सदर डा0 आोक कुमार सिह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिहं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, राजकीय निर्माण निगम लि0 करागार ईकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0 सिहं उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment