.

.

.

.
.

कुपोषित बच्चों की डाटा फिडिंग में लापरवाही पर सीडीआें ने जताई नराजगी

आजमगढ़।  मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन से सम्बन्धित जिला पोषण समिति की कलेक्ट्रेट के स•ााकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कुपोषित बच्चों की डाटा की फीडिंग सन्तोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डाटा फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत होना चाहिए। इस कार्य में किसी •ाी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने अधिकारियों द्वारा गोद लिए गये गांवों की प्रगति रिर्पोट समय से न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गोद लिए गांवों में जा करके बच्चों का वजन की जांच करायें और प्रतिमाह समय से अपनी आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि 52448 बच्चें कुपोषित चिन्हित किये गये थे। जिसमें से कितने बच्चें पोषित पाये गये उनका कही फीडिंग नही हो पायी है। इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए डाटा फीडिंग करने का निर्देश दिया। सीडीपीओं द्वारा अवगत कराया गया कि वजन मशीन खराब होने के कारण वजन बच्चों का नही हो पा रहा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी को निर्देशित करते हुए कहा कि खराब मशीनों की रिर्पोट लखनऊ को •ोजना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चन्द्रेश चन्द्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके दूबे, डा0 परवेज अहमद, अधि0 अ•िायन्ता पीडब्लूडी एके गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राम कृष्ण वर्मा, प्रोबेशन अधिकारी विपिन सोनकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीके सिंह, जिला  विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे के अलावा समस्त सीडीपीओ उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment