.

.

.

.
.

पल्स पोलियो डे: अनिवार्य रूप से खुले रहेंगे विद्यालय

  आजमगढ़ :जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 29.05.2016 को पल्स पोलियो अभियान के दिन जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/जूनियर मान्यता प्राप्त प्रा0/जू0/नर्सरी स्कूल/मदरसें प्रातः 10.00  बजे से सांय 3.00 बजे तक अनिवार्य रूप से खुलें रहेगें। अतः कार्यरत समस्त प्र0अ0/स0अ0/शिक्षामित्र इस दिन समय से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें तथा अपनी जिम्मेदारियों के साथ अपने विद्यालय में प्रस्तावित पोलियों बूथ पर 0 से 5 वर्षीय बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने हेतु अपने विद्यालय से सम्बन्धित ग्रामों को तीन या चार भागों में बांटकर स्कूल के बड़े बच्चों की तीन या चार बुलावा टोली बनाकर जिसका नेतृत्व अध्यापकगण करेगें, ग्रामों में जाकर लाभार्थी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेगें। प्रत्येक विद्यालय में दिनांक 29.05.2016 को प्रातः 10.00 बजे से ग्राम प्रधान के नेतृत्व में रैली निकालकर जनता में जनजागरण करायेंगें तथा ड्राप पिलाने हेतु प्रेरित करेगें। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त तिथि को अनिवार्य रूप से विद्यालयों में मिड-डे-मील के अन्तर्गत खीर बनवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment