व्यापारियों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी के माध्यम से वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़। उत्पादन शुल्क के खिलाफ सराफा व्यवसायियों द्वारा की गयी बंदी अन्य व्यवसायी संगठनों का साथ मिलने से शहर में तो सफल रही लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बंदी का मामूली असर दिखा। व्यवसायियों ने शहर में बाइक जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। देर शाम केंद्र सरकार का पुतला फूंक निर्णय को वापस लेने की मांग की। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बैनरतले व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
भारत बंदी का शहर में व्यापक असर रहा। सराफा व्यवसायियों ने बाइक जुलूस निकालकर दुकानों को बंद कराया। पूर्वान्ह 11 बजे के बाद छिटपुट दुकानें खुलना शुरू हो गयीं। चौक पर दुकान खोलने को लेकर आंदोलनकारी व दो दुकानदार आमने-सामने हो गये। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। सराफा व्यवसायियों के बंदी का समर्थन समाजवादी व्यापार सभा, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, भारत रक्षा दल, आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य संगठनों द्वारा किया गया। देर शाम आंदोलनरत व्यवसायियों ने वित्तमंत्री का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि पिछले 1 मार्च से सराफा व्यवसायी दुकान बंद कर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्रसरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। सराफा व्यापार पर उत्पादन कर लागू हो जाने से व्यवसायियों की मुश्किलें बढ़ जायंेंगी। व्यवसायी आयकर विभाग और वैट के कागजातों को पूरा करने में परेशान रहता है। उत्पादन कर लागू हो जाने के बाद इस विभाग के नियमों का पालन करना कठिन होगा। विभाग के सर्वे, छापों व एसेस्मेंट से वह परेशान होगा। व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए। इस मौके पर सुधीर अग्रवाल, पद्माकर लाल वर्मा, संत प्रसाद अग्रवाल, श्रीकांत मौर्या, मनोज बरनवाल, परवेज अहमद, शाहिद कमर, ख्वाजा शोएब अहमद, अशोक कांस्यकार, उदयभान, चंद्रभान गुप्ता, सुआल प्रसाद गोंड, पारितोष रूंगटा, अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हरिशंकर सेठ, श्यामनारायन सेठ, चंद्रशेखर गुप्ता, श्रीनाथ, छेदी, मायाशंकर आदि उपस्थित थे।



Blogger Comment
Facebook Comment