.

जन सुविधा केन्द्र गांव पंचायत में आवश्यकतानुसार खोले जायेगे-जिलाधिकारी


: आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में ई-डिस्ट्रिक्ट योजना से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सहज कम्पनी द्वारा जनपद में 252 जनसुविधा केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इन जनसुविधा केन्द्रों पर जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, बनाए जाते है। उन्होंने कम्पनी के संचालको को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित शुल्क ही आवेदको से लिया जाय। यदि निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत प्राप्त होगी, तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि यह जन सुविधा केन्द्र गांव पंचायत में आवश्यकतानुसार खोले जायेगे। सरकार द्वारा यह सुविधा गांव में द्वार पर दी जा रही है। कही भी इधर-उधर जाने आवश्यकता नही होगी। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर जनसुविधा केन्द्र खोले जायेगे वहां पर वोर्ड लगाया जायेगा और रेट लिस्ट भी लगायी जायेगी। ताकि अधिक पैसे की वसूली न होने पाये। उन्होने बताया कि नया जनसुविधा केन्द्र खोलने के लिए 8000 रू. जमा करना होगा। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी विŸा एवं राजस्व वृजेश कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्री नाथ कुशवाहा, उपजिलाधिकारी सदर डा0 अशोक कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment