बूढ़नपुर (आजमगढ़): अतरौलिया के मोहननगर बाजार में रविवार की रात पांच दुकानों का ताला तोड़ चोर नकदी सहित हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके की छानबीन की। उधर, एक साथ इतनी दुकानों में हुई चोरी को लेकर लोगों में रोष है। बड़ागांव निवासी सत्यराम यादव की किराने की दुकान से 5000 नगद व खाने-पीने की सामान, इसी गांव के ¨रकू यादव के कोल्ड ¨ड्रक्स की दुकान से 22 हजार नकदी, केशवपुर निवासी संजय श्रीवास्तव के जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर एक ¨प्रटर सहित तीन हजार नकदी, इब्राहिमपुर निवासी अशोक यादव के मेडिकल हाल से 10 हजार नकदी व कुछ दवाएं व एकडंगी बिहारपुर थाना कप्तानगंज निवासी शमसेर के मेडिकल हाल से पांच हजार नकदी चोर उठा ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रात में चोरों ने दोनों पटरियों पर स्थित पांचों दुकानों के शटर का ताला तोड़कर आराम से घटना को अंजाम दिया और पुन: शटर को गिरा कर टूटा ताला भी उसी में लगाकर चलते बने।सुबह अपनी-अपनी दुकान खोलने के गए दुकानदारों के होश तब उड़ गए जब ताला टूटा देखा। बड़ागांव मुबारकपुर प्रधान प्रतिनिधि रूदल यादव की सूचना पर चौकी प्रभारी बूढ़नपुर पंकज यादव पहुंचे और छानबीन की।
Blogger Comment
Facebook Comment