बाइक की रफ्तार रोकने में पुलिस नाकाम
ठोंक दी ए डी एम की गाडी

आजमगढ़। नई स्पोर्टस बाइक प्रशासन व परिवार दोनो के लिए दिक्कते पैदा कर रही है। तेज रफ्तार से चलने वाले युवा सड़क पर किसी को देखते नही है केवल उन्हे अपनी बाइक ही दिखती है। बाइक की रफ्तार ऐसे बना रहे है जैसे राणा प्रताप का घोड़ा रफ्तार बनाता था । नतीजा यह है आये दिन मार्ग दुर्घटना में लोग घायल हो रहे है। इस पर पुलिस कुछ नही कर पा रही है। पुलिस वाहन चेकिंग तक ही समिति है। अगर ऐसा नही होता तो रविवार की देर रात दस बजे तेज रफ्तार से आ रही दो बाइके जो आपस में रेस कर रहे थे कि शहर कोतवाली से सटे एक गार्डन के पास दोनो बाइक सवार आपस में भीड़ गये और सड़क के किनारे खड़ी एडीएम प्रशासन की सरकारी कार व एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की नई स्कूटी में जा टकराई । इसमें एडीएम प्रशासन की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पत्रकार की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक बाइक सवार मौके से फरार हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार घायल होकर घटना स्थल पर गिर पड़ा। टक्कर इतनी जोर से हुई कि गार्ड़न में एक कार्यक्रम चल रहा था कि लोग आवाज सुनकर दौड़ पड़े। लोगो ने देखा कि एक युवक बाइक लेकर सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। लोगो ने युवक को उठाया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुचे शहर कोतवाल मो.ईशा खां ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौजूद घायल युवक से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गये। बताते चले कि युवा बाइक स्टैंट कर रहे है और बाइक तेज गति से चला रहे है। जिससें आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। पुलिस इन युवाआें पर भी पैनी नजर रखेगी और पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई करेगी। सबसे बड़ी बात है कि युवाआें के अभिभावक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें अपने बच्चों को खुद समझाना चाहिए कि बाइक लेकर चलते है तो धीरे चले और वाहन के कागजात साथ लेकर चले। सबसे जरूरी कि हेलमेट जरूर पहन कर चले। इस सबंध में पूछे जाने एसपी सिटी विपिन ताड़ा ने बताया कि तेज बाइक चला रहे युवआें पर पुलिस की नजर हमेशा बना रहता है और कार्रवाई भी होती है। अब तो हर बाइक को लोग तेज चला रहे है। वाहन चेकिंग जिले में पुरे जोर शोर से कर दिया गया है। हालाँकि उनका यह दवा हवाई ही साबित होता है। वहीँ अपनी किरकिरी से परेशान शहर कोतवाल मो. ईशा खान ने बताया कि तेज रफ्तार से चला रहे युवाओं पर पुलिस पैनी नजर रखी है । युवाआें को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment