.

पुलिस ने बनवाया मूर्ति चोरों का स्केच


आजमगढ़ : शहर के कोलघाट स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से बीते 3 अप्रैल को हुई 10 करोड़ कीमत की मूर्ति चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार की देर शाम पुलिस द्वारा चोरों का स्केच जारी किया गया। पुलिस को उम्मीद है कि स्केच के जरिये वह चोरों तक जल्द ही पहुंच जायेगी। वहीं दूसरी तरफ मूर्ति की बरामदगी न होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश दिख रहा है। लोग लगातार मूर्ति बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि उक्त मंदिर की स्थापना 1836 में हुई थी। इसमें राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित थी। सभी मूर्तियां डेढ़ फिट उंची हैं। इनमें से प्रत्येक मूर्ति का वजन 10 किलो के आसपास है। पिछले दिनों मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया गया था। उस समय मंदिर में संगमरमर की भी प्रतिमा स्थापित की गयी। प्रतिदिन इस मंदिर में सैकड़ों लोग पूजा पाठ के लिए पहुंचते हैं। बीते 3 मार्च को स्थनीय लोगों ने  अल सुबह पूजा-अर्चना की थी। उस समय मंदिर में मूर्ति मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उस दिन करीब 9 बजे दो लोग बाइक से आये और मंदिर में पूजा-पाठ कर लौट गये। उनके जाते समय किसी ने ध्यान नहीं दिया।
थोड़ी देर बाद पूजारी ने देखा कि मां जानकी की मूर्ति गायब थी। अष्ट धातु की इस मूर्ति की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गयी। घटना के बाद से पुलिस हवा में तीर चला रही है। क्योंकि प्रत्यदर्शी भी यह बात विश्वास से नहीं कह सकते कि वही दोनों व्यक्ति जो 9 बजे पूजा करने पहुंचे थे उन्होंने ही मूर्ति गायब की होगी। रहा सवाल पुलिस की तो वह भी शक के आधार पर इनके तलाश में जुट हुई है। इनके संबंध में अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है। पिछले दो दिनों से पुलिस कुछ ज्यादा ही सक्रिय दिख रही है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों चोरों का स्केच जारी किया गया है। यह स्केच प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तैयार किया गया है। शहर कोतवाल ईशा खां का कहना है कि स्केच के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जायेगी।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment