सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष ने किया सम्बोधित
समारोह में बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष बी0 के0 श्रीवास्तव ने कहा कि निवर्तमान के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें इस क्षेत्र में अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। न्यायालय के समक्ष पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए ताकि न्याय दिला सकें।
अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखें। समारोह के शुरूआत में समिति के चेयरमैन विजय प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाये। तत्पश्चात उन्हें माला फूल समर्पित कर उनका स्वागत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों का भी भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता वेद प्रकाश राय, वशिष्ठ राय, आद्या प्रसाद सिंह, शत्रुघन सिंह, डिस्ट्रिक्ट बार अध्यक्ष अजय श्रीवास्वत सहित दिग्विजय सिंह, उदयराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयप्रताप सिंह, देवकरन सिंह, राजाराम यादव, इन्द्रासन सिंह, दीवानी बार अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, अवधेश सिंह, मिर्जा एजाज बेग, सूर्यभान सिंह, तारकेश्वर मिश्र, एजाज आलम, दिनेश सिंह, अनुराग सिंह, जयप्रकाश यादव, रमाकान्त सिंह, एवं मऊ, बलिया के तहसील स्तर तक के अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment