.

शिक्षा की दुर्व्यवस्था पर आप ने किया धरना प्रदर्शन


आजमगढ़। सरकारी स्कूलों की दुर्दशा एवं निजी स्कूलों के मानमाने रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता मे मंगलवार को जिलामुख्यालय पर स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना कार्यक्रम पर जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून बन चुका है। फिर भी  सरकारी विद्यालयों की स्थिति से बदतर होती जा रही है।  शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। सी0बी0एस0सी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के पर्टिशन एवं डोनेशन फीस  के रूप में जमकर वसूल  है परन्तु नियमों कानूूनों का सरकारें सरूती से लागू नही करा रही हैं। जिससे अभिभावक  परेशान हो रहे हैं। प्रतिभाशाली बच्चें मंहगी होती शिक्षा के कारण विद्यालय जाने से करराते हैं।
उन्होेंने कहा कि जबतक देश व प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार कर बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश नही मिलता पार्टी आन्दोलन करती रहेगी। बाद में मुख्य मंत्री एवं प्रमुख सचिव को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौपा । इस मौके पर राघवेन्द्र सिंह,तेजबहादुर, आशा, तनवीर, रारूप यादव अंकेश त्रिपाठी, नेहाल, के0पी0 भारद्वाज, रामबचन, सतीश यादव, वीरेन्द्र, शाहिद खाँ, मनीष राय, आरिफ खान, चन्द्रशेखर, नूरूज्जमा, अनुराय आदि नेता उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment