.

बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण,मिली खमियां रोका वेतन

आजमगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने मंगलवार को वि•िान्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए राकेश कुमार ने नगर क्षेत्र के केशर देवी आर्य बालिका विद्यालय एलवल ,कुरैश जूनियर हाई स्कूल जालन्धरी शिक्षा क्षेत्र.नगर  प्राथमिक विद्यालय आहोपट्टी एवं प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा शिक्षा क्षेत्र पल्हनी का निरीक्षण किया । निरीक्षण में मुख्यत स्थिति निम्नवत पायी गई। केशर देवी आर्य बालिका विद्यालय एलवल  में प्राइमरी स्तर में 80 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 11 तथा जूनियर हाई स्कूल स्तर में 63 नामांकित छात्रों के सापेक्ष मात्र 10 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र उपस्थिति बहुत ही कम पायी गयी। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के अतिरिक्त 03 सहायक अध्यापिका कार्यरत हैं। अध्यापकों की संख्या पर्याप्त है। निरीक्षण तिथि को छात्रों की उपस्थिति तक नहीं ली गयी थी। प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों को निर्धारित ड्रेस वितरित न कर बल्कि अपनी मर्जी के अनुसार अलग रंग का अनियमित रूप से ड्रेस वितरित किया गया है। शिक्षण कक्षों के साथ ही विद्यालय में प्रधानाध्यापिका कक्ष एवं कार्यालय कक्ष अव्यवस्थित पाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अपने कार्य दायित्व के प्रति लापरवाह पायी गई। अत: विद्यालय में पायी गई कमियों को दृष्टिगत रखते हुए कु. अर्पिता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका से यूनिफार्म की धनराशि की वसूली करने के साथ ही इनका वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध रखते हुए एवं इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्रबन्धक को दिया जाता है।





Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment