.

मदरसा बोर्ड परीक्षा : अफरा तफरी के बीच कहीं खुली नक़ल तो कहीं अक्ल से नकल



मुबारकपुर/आजमगढ़। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के मौलवी, मुंशी, आलिम, फाजिल दर्जा की वर्षिक  परीक्षा मुबारकपुर क्षेत्र में कुल तीन सेंटर बनायं गये थे।   क्रमश: एमपी इंटर कालेज मुबारकपुर, गांधी इंटर कालेज और सठियांव में स्थित  इंटर कालेज में मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही और कुछ पर नकल खुले तौर पर तो कुछ पर शांतिपूर्वक परीक्षा होता दिखा गया। मुबारकपुर एम पी इंटर कालेज में प्रवक्ता  मास्टर एहसान अहमद खान, मास्टर मो शाकिब मरगुब अहमद  आदि की देख रेख में मंगलवार की प्रथम पाली में मुन्सी, मौलवी में  702 छात्र व छात्राओं एवं दोपहर की पाली में फाजिलए कामिल में 809 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर मदरसा बोर्ड की परीछा शांतिपूर्वक देते रहे। जिसमे दोनों पाली में 177 छात्र छात्राओं ने इम्तेहान छोड़ दिया और अनुपस्थित रहे। जिसमे   मदरसा बाबुल इल्मए मदरसा  अशरफिया  आदि के बच्चे  बच्ची  परीछा दे रहीं थी । एम पी इंटर कालेज के प्रवक्ता व केंद्र के व्यवस्थापक  मास्टर एहसान अहमद खान ने बताया कि परीक्षा  की सूचिता से कोई   समझोता नहीं होगा । इसी तरह गांधी इंटर कालेज मुबारकपुर में अशांति के माहौल में परीक्षा देखने को मिला जहाँ कुछ नकल तो कुछ सख्ती देखने को मिला पहली पाली में 570 छात्र छात्राओं व दूसरी पाली में 988 छात्र छात्राओं ने मुन्सी, मौलवी, फाजिल, कामिल की परीक्षा  करते दिखे गये स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रत्नाकर सिंह, व लिपिक अशोक कुमार सिंह की देख रेख में परीक्षा होता रहा जहाँ  मदरसा  अशरफिया , मदरसा बाबुल इल्म, मदरसा अरबिया दारुलतालीम, के छात्र छात्राओं ने । इसी प्रकार सठियांव में स्थित  इंटर कालेज सठियांव में प्रथम पाली में 608 व दूसरी पाली में 546 छात्र व छात्राएं मुन्सी, मौलवी, फाजिल, कामिल की परीक्षा  कालेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह व तीर्थनारायण राय की देख रेख में शांतिपूर्वक चल रही थी। जिसमे मदरसा इस्लामिया अशरफिया निस्वां सिकठी, मदरसा यतीम खाना इस्लामिया अशरफिया और मदरसा बाबुल इल्म की छात्राएं इम्तेहान दे रही थीं।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment