आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ के पास सोमवार देर रात पैदल जा रहे अधेड को अज्ञात चार पहिया ने धक्का मार दिया जिससें अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार फू लपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ निवासी मृतक मनोज कुमार चौरसिया 45 पुत्र स्व.जीयालाल सोमवार को बाजार से सब्जी लेकर पैदल घर जा रहा था कि पीछे से एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने धक्का मार जिससें मौके पर ही मनोज की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र एक पुत्री है। मृतक प्राईवेट बिजली का कार्य करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment