.

आग लगने से 18 मड़ई जल कर राख,लाखों की क्षति


सगड़ी/लाटघाट/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के सरगहां सागर गांव में मंगलवार संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 18 मड़ंयां जल कर राख हो गई। क्रमवार सुनरम पुत्र बंशराज दो मंडई,रामजन पुत्र सुग्रीव एक मड़ई,प्रमोद पुत्र बुंशराज एक मड़ई,श्यामबाज पुत्र झिनकु एक मड़ई,जगदीश पुत्र बंशराज एक मड़ई,दुखरन पुत्र गुलचरन तीन मड़ई,बृजराज पुत्र गुलचरन चार मड़ई,मुनीरिक पुत्र झिन्कु दो मड़ई,बृजमल पुत्र बुद्वू दो मड़ई,लालसा पुत्र छोटकन एक मड़ई अदि कईयों की मड़ई आग की चपेट में आने राख हो गई। इस अग लगी की घटना में पीड़ितो का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव में बिजली के शार्ट शर्किट से 10 बीस्वा गेहूं  की फसल जलकर खाक होगया। अनिल मिश्र पुत्र प्रहलाद मिश्र का तीन सौ बोझ गेहुं जलकर राख हो गया। रौनापार थाना क्षेत्र के बंघरवा गाव निवासी मितुन्जय संदिग्ध परिस्थितयों में गन्ना के खेत में आग लगने से गन्ना जलकर राख हो गया।







Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment