.

विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर अपने वेतन से जरुरतमंदों की मदद की



गरीबों के दुःख दर्द में हमेशा साथ दूंगा - गुड्डू जमाली 


आजमगढ :  हमेशा की तरह सोमवार और मंगलवार को भी  मुबारकपुर विधायक शाह आलम गुड्डु जमाली अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले और  जनता का कुशल क्षेम पूछने के साथ ही जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें सीधे आर्थिक सहायता प्रदान की।  सबसे पहले विधायक  वेदान्ता हॉस्पिटल  गये जहां पर मुबारकपुर कस्बा निवासी असरार अहमद की बीवी बीमार थी इनके इलाज के लिए 15000 रू0 की आर्थिक मदद चेक द्वारा की वही हैदराबाद मौहल्ला निवासी असरारूल का बेटा छत पर से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था उसके इलाज के लिए भी 15000 रू0 आर्थिक मदद चेक द्वारा की इसके बाद पार्टी कार्यलय मुबारकरपुर पहुचे जहां पर पुरारानी निवासी मन्जुरूल हक की लड़की की शादी हेतु 10000 रू0 चेक द्वारा व नेवादा निवासी अजीमुल्ला की भी लडकी की शादी में मदद के रूप में 10000 रू0 चेक द्वारा व इस्लामपुरा निवासी मोहम्मद युसुफ की आर्थिक मदद के रूप में 10000 रू0 चेक द्वारा मदद की उसके बाद क्षेत्रीय दौरे के दौरान काशीपुर ग्राम के श्री छोटे लाल के घर गये जिनकी पत्नी दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी जिनका इलाज वारान्सी में चल रहा है । इनको भी 10000 रू0 का चेक देकर मदद की इसके बाद बम्होर निवासी अब्दुल कलाम की लड़की की शादी के लिए 10000 रू0 चेक देकर  आर्थिक मदद की उसके बाद अपने भ्रमण के दौरान अतर डिहा निवासी तेजप्रताप मौर्या  की लड़की की शादी में 10000 रू0 का चेक देकर आर्थिक मदद की उसके उपरान्त बस्ती बखरी निवासनी  श्रीमती शम्सुनिसा की बेटी की शादी के लिए भी 10000 रू0 चेक द्वारा आर्थिक मदद की जहांनागंज पहुचने पर लोगो ने बताया श्रीमती जैबुन निसा के पति को कैंसर है विधायक गुड्डु जमाली ने कहा मै इनके इलाज में पूरी मदद करूंगा साथ ही जाच हेतु 5000 रू0 की चेक द्वारा मदद की और एलाज हेतु विधायक निधि से मदद का आश्वासन दीया उसके बाद ग्राम इदीलपुर गये जहां गणेश राम की दो बेटी जल गयी थी जिसमें 12 वर्षी माधुरी की मृत्यु हो गयी और दुसरी बच्ची के इलाज हेतु 15000 रू0 का चेक देकर मदद की उसके बाद इबाराहीमपुर गये जहां अर्थिक रूप से अती कमजोर मोहम्मद जफर की मृत्यु हो गयी थी उनके परीवार से मिले और इनके आर्थिक मदद के रूप में उनकी विधवा को 20000 रू का चेक प्रदान किया इसके बाद जहानागंज कस्बे में श्री कफील अहमद के घर आग लग जाने के कारण उनका सब कुछ जलकर राख हो गया था उनके परीवार को 15000 रू0 का चेक द्वारा सहायता की इसी कस्बे की श्रीमती रिता कन्नौजीया से मिले और उनकी बेटी की शादी हेतु चेक द्वारा 5000 रू0 की सहायता प्रदान किया तथा उसके उपरान्त ग्राम नाजिरपुर सरयां गये जहां आपसी विवाद में श्री झगरू राजभर की हत्या कर दी गयी थी उनके परीवार से मिलने के बाद दुखी परीवार को संत्वना दी साथ ही चेक द्वारा 10000 रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान की उसके बाद  मिल्लत नगर निवासी श्री हाफीज अब्दुल्ला की लड़की की शादी के लिए 10000 रू0 की  चेक देकर आर्थिक मदद की सभी को विघायक गुडडू जमाली मुबारकपुर ने अपने वेतन से (योग  180000) चेक द्वारा लोगो की सहायता प्रदान की ।
विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डु जमाली ने कहा की मै अपने आपको इन लोगों के बीच का समझता हूं उनके दुख दर्द में बराबर का शरीक रहुंगा क्योकि मेरा  राजनिति में आने का मकसद ही  समाज के कमजोर और गरीब लोगो का दुख दर्द बाटना है क्योकी गरीबी को मैने भी नजदीक से देखा है और मै समाज के गरीब और कमजोर लोगो के दर्द को समझता हुं और जीवनभर जीन हलात में रहुगां इसी रास्ते पर चलुगा।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment