आजमगढ़ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न


आज़मगढ़ 13 अप्रैल 2016-- उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ के तत्वाधान मे महर्षि पतंजलि पब्लिक स्कूल सरायमीर के प्रांगण में आजमगढ़ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी सूहास एलवाई को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावको से कहा कि तरक्की के लिए आत्म विश्वास को बरकरार रखिए। जब तक आत्मविश्वास नहीं आयेगा तब तक तरक्की और विकास सम्भव नही होगा। उन्होंने कहा कि जिन्दगी की राह में अनेको अड़चने आयेगी लेकिन जीवन में आत्म विश्वास को बनाए रखिए। उन्होने कहा अभिभावको से कहा कि बच्चों में आत्म विश्वास पैदा करें। उन्होने कहा कि आप लोग अपने ऊपर विश्वास रखे, दिल लगाकर कार्य को करें। आप आसमान को छू लेगें। जीवन में कोई कार्य कठिन और असम्भव नही है। एवं सब कुछ सम्भव है। लेकिन अपने ऊपर आत्म विश्वास रखे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह को भी संघ के तरफ से शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के मेघावी छात्र-छात्राआंे को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया, जिसमंें शौर्य वर्नवाल, खुशबू राव, अंकित चैहान, सिद्धान्त गुप्ता, ऋतिक अस्थाना ,रीतेश यादव, अंशिका यादव, आशीष सिंह यादव मुख्य है। इसी प्रकार समाजसेवा में समाजिक कार्य करने वाले वशिष्ट सिद्दकी, सेवा निवृŸा कर्नल गिरीश चन्द्र यादव, जादूगर संजय को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की बच्चियों सिमरन, महिमा व अनुराधा द्वारा जिला आजमगढ़ की गरिमा बढ़ाई, सुहास एलवाई सर जी की गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय, उमेश यादव, मिथिलेश यादव, राजेश यादव, चन्द्रशेखर प्रजापति, अमर जीत यादव, गिरिजेश यादव, आलोक पाण्डेय, श्याम बिहारी मौर्य, दीपक, बासदेव, वीरेन्द्र, रमेश, धमेंन्द्र, ग्राम प्रधान रामनयन यादव उपस्थित थे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment