.

जिलाधिकारी ने नेशनल हाई वे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया


आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने  बुधवार को  रानी की सराय बाईपास से कोटिला तक बन रहे नेशलन हाई वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश सिंह गायत्री कान्ट्रक्शन को निर्देशित किया कि रात-दिन कार्य कराते हुए 60 दिन(दो माह) के अन्दर कार्य को यु़द्ध स्तर पर करें। उन्होने कहा कि नेशनल हाई वे के कार्यो का प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण करूॅगा। किसी प्रकार की कार्यो में लापरवाही/शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस कार्य को चुनौती के रूप में लेकर दो माह के अन्दर पूरा करें। उन्होने कहा कि 13 जून 2016 को इस हाई वे पर ट्राफिक डायवर्जन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस नेशनल हाई वे के निर्माण में सभी कृषक बन्धु सहयोग करे ताकि यह कार्य समय से पूरा हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बाय पास के बन जाने से बाजार में जाम की समस्या खत्म हो जायेगी। इस अवसर पर भूमि अध्याप्ति अधिकारी अमृतलाल बिन्द ने कहा कि नेशनल हाई वे सम्बन्धित जिस भी किसान बन्धु को कोई जानकारी लेना हो तो मो0नं0- 8004332511 पर सम्पर्क कर सकते है। समस्या का समाधान करा दिया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ताा अनुपम विशाल मिश्रा, गंगाधर राय, जोगेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह एवं गायत्री कान्ट्रक्शन के चिरंजीवी राव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थें। इस अवसर पर वाईपास पर पड़ने वाले विभिन्न ग्राम के किसान बन्धुओं के मध्य प्रतिकर के रूप में 16 करोड़ 51 लाख रूपये का खाते के माध्यम से आर0टी0जी0एस0 के द्वारा भुगतान किया गया। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment