.

दहेज़ की आग में दो विवाहिताओं की मौत


आजमगढ़.:  दहेज के चलते  ससुराल पक्ष के लोगों  पर अलग-अलग घटनाओं में दो बहुओं की जला कर हत्या करने का आरोप लगा है । एक मामले में विवाहिता ने मरने से पहले अपने बायन में जहां पूरी कहानी बयां की वहीं दूसरे मामले में मृतका के माता-पिता ने दहेज के लिए किस तरह उनकी बेटी को प्रताडि़त किया जाता था पूरी सच्चाई पुलिस को बतायी। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर एक मामले में पति सहित तीन लोगों का हिरासत में ले लिया है। 
अतरौलिया थाना क्षेत्र के झीसूपुर बढ़या गांव निवासी हेमलता (21) पत्नी विपिन गिरी की बुधवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस जाने से मौत हो गयी। 6 जून 2015 को उसकी शादी हुई थी। पड़ोसियों से मौत की सूचना मिलने पर अम्बेडकर नगर जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के असलदासपुर मठियां गांव निवासी मृतका के पिता दीनदयाल गिरी बुधवार की सुबह हेमलता की ससुराल पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही 1 लाख रुपया, बाइक व आभूषण के लिए पुत्री को प्रताडि़त किया जा रहा था। 
मांग पूरी न होने पर उसे जलाकर मार दिये। वहीं हेमलता के ससुर शंकर का कहना था कि विपिन दिल्ली रहता है। उसकी पत्नी कह रही थी कि दिल्ली जाने से पहले उसे मायके पहुंचाकर जाओ। इस पर विपिन ने कहा कि उसका टिकट हो गया है मेरे जाने के बाद घर वाले मायके पहुंचा देंगे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और हेमलता ने आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठानी व जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पति विपिन, ससुर शंकर व सास शांति देवी को हिरासत में ले लिया है।
अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाद कटाई गांव निवासी संध्या (34) पत्नी प्रदीप कुमार सिंह मंगलवार की सुबह अबूझ हाल में झुलस गयी थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान संध्या ने बयान दिया था कि दहेज के लिए उसके जेठ व जेठानी ने जलाकर मारने का प्रयास किया। इस दौरान उसका पति तमाशबीन बना रहा। 
संध्या के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया था। देर रात उपचार के दौरान संध्या ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दर्ज मुकदमे को दहेज हत्या में तरमीम कर दिया है। इस मामले में जेठ-जेठानी व पति को आरोपी बनाया गया है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment