देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज निवासी नितेश (26) पुत्र ईश्वर घर पर ही मोबाइल रिपेरिंग व वीजा आदि का काम करता था। बुधवार की दोपहर वह किसी काम से बाइक से मेहनाजपुर जा रहा था। अभी वह मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर स्थित खुम्हादेवी मोड़ के पास पहुंचा था कि पीछे से बाइक से आये तीन सशस्त्र बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोक लिया। नितेश के रूकते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी से लिए क्षेत्र में चेंकिग अभियान भी चलाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।
Blogger Comment
Facebook Comment