.

प्रधान पर हमले के खिलाफ ग्रामीणों ने घेरा थाना

आजमगढ़. : बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के प्रधान पर दबंगों ने मंगलवार की देर रात घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने बीच-बचाव के लिए आये लोगों को भी मारपीटकर घायल कर दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर ग्रामीण वापस लौट गये। 
बताते हैं कि राजेपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान सतीश कुमार पुत्र स्व. जंग बहादुर मंगलवार की रात गांव के ही गुलाब प्रजापति के घर आयोजित तेरही कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। रात करीब 11 बजे वह अपने भाई नवीन के साथ बाइक से घर लौटे। तभी गांव के ही तीन दबंग लाठी-डंडे से लैस होकर प्रधान के घर पहुंचे और उस पर हमला बोल दिये। प्रधान जान बचाकर घर में भागा तो दबंग घर में घुस गये। प्रधान ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। 
दबंग कमरे का दरवाजा नहीं तोड़ सके तो प्रधान के बड़े भाई प्रदीप को बुरी तरह मारा पीटा और घर में तोड़फोड़ किया। शोर सुनकर जब पास पड़ोस के लोग जब मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने पप्पू पुत्र रामपत, कल्लू पुत्र झिल्लू को भी मारपीटकर घायल कर दिया। घटना का कारण चुनावी रंजिश बतायी गयी है। इस संबंध में प्रधान द्वारा तीन सगे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। वहीं बुधवार की सुबह कार्रवाई न होने से नाराज बड़ी संख्या में ग्रामीण बरदह थाने पहुंच गये और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देने पर ग्रामीण वापस लौटे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment