.

प्रेमी के दरवाजे पर बैठ शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका


मुबारकपुर / आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलों गांव के महमुद पूरा में उस वक्त अफरा तफ़री का माहौल बन गया जब थाना कोतवाली जीयनपुर अंतर्गत चन्दन पुर गांव निवासी  19 वर्षीय एक युवती अपने प्रेमी के घर बुधवार की शाम से ही आकर शादी के लिए धरने पर बैठ गयी जिससे लेकर पुरे गांव में अफरा तफ़री का माहौल पैदा होगया और प्रेमी के घर वाले घर छोड़ कर फरार हो गये ।
मिली जानकारी के अनुसार उपेन्द्र पुत्र मोती लाल प्रजापति उर्फ़ घुरभारी निवासी महमूदपुरा अमिलो का ग्राम चंदनपुर थाना कोतवाली जीयनपुर के बाबू राम प्रजापति रिश्ते में मौसा लगता है । रिश्ते में आते जाते उसे अपने मौसा की लड़की से प्यार हो गया और पिछले पांच वर्षों से यह सम्बन्ध चल रहा था। उपेन्द्र की शादी इसी माह की 20 अप्रैल को नियत है। इस शादी की खबर जब प्रेमिका को मिली कि उसकी शादी कहीं और हो रही है तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक  गयी और तुरन्त अपने प्रेमी के घर बुधवार की देर शाम आकर दरवाज़े पर बैठ गयी जिसके चलते लड़के के माँ बाप घर छोड़ कर फरार हो गये। गौरतलब  कि  लड़का वर्तमान में गुजरात में रहता है । गुरुवार की दोपहर खबर लिखे जाने तक प्रेमिका प्रेमी के घर के दरवाज़े पर डटी हुई थी। और इस मामले को लेकर चर्चाओ को बाजार गर्म था ।
वहीँ कोतवाल प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि दोनी प्रेमी प्रेमिका रिश्ते में मौसा के लड़के हैं और कथित प्रेमी उपेन्द्र गुजरात में रहकर कोई कार्य करता है। पुलिस को मामले की जानकारी है और मौके पर पुलिस गयी थी परन्तु घर का सदस्य नहीं मिला पुलिस द्वारा घर वालों का बुलाकर मामले को हल करने का प्रयास किया जायेगा । वहीं प्रेमिका के तेवर देखकर वहां भारी भीड़ कुछ बोलने को तैयार नहीं थी। वहीं लड़की द्वारा दो दिनों से भोजन न किये जाने से उसकी हालत  भी ठीक नहीं है । मीडिया का दल मौके पर पहुंचकर प्रेमिका से कुछ जानकारी लेना चाहा तो पहले तो कुछ बोलने को तैयार नहीं हुई परन्तु कुछ देर बाद अपनी पांच वर्षीय की प्रेम कहानी सुनाई जिसमे बताया कि लड़के  ने वादा किया था कि शादी तुम से ही करूँगा परन्तु आज यह शादी किसी और से करने जा रहा है।मैं  मजबूर होकर इसके घर के दरवाज़े पर धरने पर बैठी हूँ । जब तक लड़के के घर वाले शादी नहीं करायेगें तब तक अनशन करती रहूंगी। क्यों कि पांच सालों का प्यार है और मैं अपने प्यार को खोना नहीं चाहती हूँ इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े । वहीं खबर लिखे जाने तक लड़की के भी घर वाले मौके पर नहीं पहुंचे तो और भारी भीड़ बनी रही ।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment