आज़मगढ़ 14 अप्रैल 2016-- जिलधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गत बुद्धवार को देर रात्रि विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बिन्दूवार योजनाओं की समीक्षा किया जिसमें कामधेनु, मिनीकाम धेनु, माइक्रो कामधेनु, आजमगढ़ मऊ रोड के चैड़ीकरण, विद्युत पोल हटाने, पेड़ों को काटने तथा अतिक्रमण को हटाने, राजीवगांधी विद्युतीकरण, माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के भवन निर्माण, कौशल विकास मिशन, चिकित्सा विभाग के निर्माण कार्य, समाजवादी, वृद्धा, विधवा, विकलागांे को पेंशन, राशन कार्डो की सत्यापन एवं आनलाइन फीडिंग, लोहिया ग्रामों के संतृप्तीकरण, सम्पर्क मार्ग निर्माण, स्वच्छ पेयजल, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, इन्दिरा आवास, स्वंय सहायता समूहो के गठन, पाइप पेयजल योजना, इन्डिया मार्का हैण्डपम्प की अद्यतन स्थिति, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, जनेश्वर मिश्र योजना, आधार कार्डो का नामांकन, तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, ग्राम प्रधानों के खाता खुलने में आ रही समस्याआंे आदि योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया ग्रामीण आवास की समीक्षा मंे समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना में पात्र लाभार्थियों का चयन करें, किसी भी अपात्र लाभार्थी का चयन नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि इसके पूर्व जन प्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें की गयी थी कि इस योजना के चयन में 20 से 30 हजार रूपये दलालों के माध्यम से लेकर आपात्रों का चयन किया गया है। उन्होने कड़े निर्देश में कहा कि किसी भी अपात्र व्यक्ति का चयन नही होना चाहिए। यदि कही से भी शिकायत प्राप्त होगी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए चलायी गयी है। इसलिए इस योजना का लाभ भी उन्ही को मिले, जो वास्तव में इसके हकदार है। समाजवादी, वृद्धा, विधवा विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थी अपना आधार कार्ड सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय या समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर लाकर जमा कर दें। क्योकि बिना आधार कार्ड जमा किए पेंशन की धनराशि लाभार्थी के खाते में नही जा पायेगी। इस कार्य के लिए लाभार्थी अपने आधार को जमा कर दें। जिलधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकयतों पर अधिकारी स्वंय संज्ञान में लेकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों के खाते खुलने में समस्याए आ रही है। उन समस्याओं का तत्काल निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने राशनकार्डो की समीक्षा में कहा कि सत्यापन कराये। इस योजना में 2 रू0 प्रति किलो गेहूॅ और 3 रू0 प्रति किलो चावल दिया जा रहा है। इसमें आबादी की 70 से 80 प्रतिशत लोगो को आच्छादित किया गया है। इस तरीके की महत्वाकांक्षी योजना किसी भी देश में नही चलायी जा रही है। निर्माण कार्यो की समीक्षा में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराये। जांच के दौरान यदि गुणवत्तापरक कार्य नही पाये जायेगे तो कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, परियोजना निदेशक एस0के0 पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment